छत्तीसगढ़ के इन जिलों के कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ प्रदेश में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। कबीरधाम, राजनांदगाँव, मुँगेली और बेमेतरा जिले के लिए अलर्ट जारी हुआ है। इन जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और ओला गिरने की संभावना जताई गई है।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले समेत अमरकंटक क्षेत्र में सुबह से बारिश हो रही है। बारिश से इलाके में ठंड बढ़ गई है। बिलासपुर जिले में दिन का तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने कबीरधाम, राजनांदगाव, मुंगेली और बेमेतरा जिले के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों के कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। ऐसा पश्चिमी चक्रवात के कारण हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक इसका ज्यादा असर छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में देखने को मिल सकता है। 29 नवंबर यानी बुधवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है, बिलासपुर में बुंदाबांदी के साथ बारिश देखने को मिला है मौसम विभाग के अनुसार बुधवार तक अभी ऐसी मौसम बना रहेगा।