रायपुर पहुंची भारत और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों की टीम, खाने में परोसा जाएगा चीला, फ़रा और भजिया, होटल में खिलाड़ियों की सुरक्षा में SP से लेकर आरक्षक तक तैनात, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया से मिट मंगाया गया
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, जहाँ से सभी खिलाड़ियों को भारी सुरक्षा के बीच निजी होटल ले जाया जा रहा है. 30 नवंबर को दोनों टीम मैदान पर प्रैक्टिस शुरू करेगी.
होटल में खिलाड़ियों की सुरक्षा में SP से लेकर आरक्षक तक तैनात हैं. एसपी, एडिशन एसपी, चार डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, आरक्षक सहित 40 जवान तैनात हैं.
मेहमान नवाजी के लिए रायपुर के होटल में भी शानदार व्यवस्था की गयी है. हेड सेफ उत्पल डे ने बताया कि उन्हें BCCI की ओर से खासतौर पर खिलाड़ियों को दिए जाने वाले खाने का मैन्यू दिया गया है. खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़िया स्वाद से भी परिचय कराया जायेगा. छत्तीसगढ़ का स्पेशल चीला, फ़रा और भाजियों को भी मेन्यू में रखा गया है.
उत्पल डे ने बताया कि भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को किस तरह का खाना पसंद है हमारे पास इसका पहले से अनुभव है. BCCI ने प्रोटीन युक्त खानों पर विशेष फोकस रखा है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया से मिट मंगाया गया है.