6 जनवरी से मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य शुरु होगा, 6 से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधित किए जाएंगे
विधानसभा चुनाव के बाद अब भारत निर्वाचन आयोग ने अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जिसमें 6 जनवरी से मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य शुरु होगा।
मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2024 को 18 साल पूरे होने वाले मतदाता अपना नाम सूची में जुड़वा सकेंगे। जिसके बाद 6 से 22 जनवरी तक नाम जोड़ने, हटाने और संशोधित किए जाएंगे। वहीं 8 फरवरी को वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा।