भूतपूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी ने वापस लिया उच्च स्तरीय जाति खोजबीन समिति के खिलाफ दायर याचिका
हाईकोर्ट में भूतपूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी की तरफ से अधिवक्ता गैरी मुखोपाध्याय ने उस याचिका को वापस लेने का अनुरोध किया है, जिसमें ऋचा जोगी ने जाति प्रमाण पत्र खारिज किए जाने के खिलाफ कोर्ट से राहत की मांग की थी.
वहीं, इस मामले में शिकायतकर्ता संत कुमार नेताम की ओर से उपस्थित अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने याचिका वापस लिए जाने पर कोई आपत्ति नहीं की, जिसके बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस सचिन सिंह राजपूत ने याचिका वापसी का आग्रह स्वीकार करते हुए याचिका को निराकृत कर दिया है.
प्रकरण में हाईकोर्ट की ओर से नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोई भी स्टे आदेश नहीं दिया गया था. बाद में राज्य स्तरीय जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति ने पूर्ण सुनवाई कर ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया था. इस फैसले के खिलाफ ऋचा जोगी हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कोर्ट से राहत की मांग की थी. बताया जाता है कि वह इस याचिका में संशोधन करना चाहती थी, लेकिन लम्बा समय बीतने पर भी कोई संशोधन याचिका प्रस्तुत नहीं कर सकने के बाद अब इस याचिका को वापस ले लिया गया है.