मौसम विभाग ने बिलासपुर संभाग, रायपुर, दुर्ग, भिलाई समेत कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई, सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में शीतलहर चेतावनी

 मौसम विभाग ने बिलासपुर संभाग, रायपुर, दुर्ग, भिलाई समेत कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई, सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में शीतलहर चेतावनी

छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, प्रदेश के कुछ स्थानों पर 17 और 18 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सूबे में 19 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नजर नहीं आएगा. हालांकि 19 जनवरी के बाद ठंड बढ़ सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के  मुताबिक, एक सिस्टम छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत इलाकों पर एक्टिव है. इसकी वजह से इन राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

वहीं IMD ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग, रायपुर, दुर्ग, भिलाई समेत कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसढ़ में तीन दिन तक मौसम खराब रहेगा. छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में बुधवार और गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश पर एक वेदर सिस्टम एक्टिव है जिसकी वजह से मौसम में बदलाव देखा जाएगा.

हालांकि राहत की बात यह कि तापमान में बड़ा बदलाव नहीं देखा जाएगा. सरगुजा संभाग समेत सूबे के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की चेतावनी भी जारी की गई है.

Related News