दुर्ग स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हुई पहली आस्था स्पेशल ट्रेन
आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग स्टेशन से रवाना हुई जो कल यानी 5 फरवरी को अयोध्या पहुंचेंगी। ट्रेन सुबह 11 बजे भिलाई से रवाना हुई। सबसे पहले भिलाई से बैठने वाले यात्रियों का स्वागत हुआ।
इस ट्रेन में धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के साथ आम लोग इस ट्रेन में गए।
बता दें कि 22 कोच वाली इस ट्रेन में दुर्ग संभाग के कुल 361 राम भक्त रवाना हुए। इस ट्रेन में 20 कोच है, इनमें 18 स्लीपर एवं दो एसएलआर कोच है जो सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं इसके अलावा प्रत्येक कोच में आईआरसीटीसी के द्वारा क्लीनर एवं सुपरविजन के लिए व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए फल पानी की व्यवस्था की गई है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के लिए पांच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। यह ट्रेन आज चार फरवरी को रवाना हुई। टिकट की बुकिंग दोनों तरफ के लिए एक साथ होगी।