महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश में महज 2 दिनों में ही 7 लाख से अधिक महिलाओं ने किया आवेदन

 महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश में महज 2 दिनों में ही 7 लाख से अधिक महिलाओं ने किया आवेदन

महतारी वंदन योजना के तहत दो दिनों में ही 7 लाख 77 हजार 905 आवेदन मिले हैं। मंगलवार को आवेदन भरने के दूसरे दिन 5 लाख 96 हजार से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन जमा किया। अब तक सर्वाधिक 61 हजार 994 आवेदन जांजगीर जिले में भरे गए हैं। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महासमुंद जिले में 60 हजार 187 तो दुर्ग जिले में 56 हजार 826 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

जिलेवार किए गए आवेदन के आंकड़े

महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अब तक बालोद में 23391, बलौदाबाजार में 8791, बलरामपुर में 15522, बस्तर में 35590, बेमेतरा में 37847, बीजापुर में 2428, बिलासपुर में 37970, दंतेवाड़ा में 14719, धमतरी में 15863, दुर्ग में 56826, गरियाबंद में 21189, जांजगीर में 61994, जशपुर में 5367, कांकेर में 9706, कवर्धा में 30837, कोंडागांव में 27396, कोरबा में 23348, कोरिया में 8447, महासमुंद में 60187, मुंगेली में 16896, नारायणपुर में 926, रायगढ़ में 18828, रायपुर में 43126, राजनांदगांव में 32776, सरगुजा में 12735, सुकमा में 3063, सूरजपुर में 46682, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 24810, सक्ती में 16363, खैरगढ़-छुईखदान-गण्डई में 8628, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में 4159, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 5743, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 41392 आवेदन मिल चुके हैं।

Related News