स्कूल शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का मामला, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुंगेली, बीजापुर समेत 4 जिलों के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा सदन में की

 स्कूल शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का मामला, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुंगेली, बीजापुर समेत 4 जिलों के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा सदन में की

छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि नियम के विरुद्ध 50 करोड़ की खरीदी की गई हैं उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। विभागीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वीकार किया कि कुछ जिलों में उनके विभाग में भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया है उन्होंने इसके लिए दोषी 4 जिलों के डीईओ को निलंबित करने की घोषणा सदन में की।

विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य धरमलाल कौशिक ने यह मामला उठाते हुए पूछा कि जनवरी 2022 से नवंबर 2023 तक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्यान्ह भोजन समेत अन्य कार्य के भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया। बिना टेंडर के 50 करोड़ की खरीदी की गई है । इसकी जांच उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर करने की मांग भाजपा सदस्य ने की अपने जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वीकार किया कि प्रदेश के 5 जिलों में नियम विरुद्ध खरीदी की गई है जिसमे 36 .50 करोड़ का भुगतान किया गया था। खरीदी से पहले कलेक्टर से अनुमति नहीं ली गई थी जिस पर दोषी पाए गए 1 को सस्पेंड , 2 के खिलाफ जांच चल रही है वही 2 डीईओ पर जांच की अनुशंसा की गई है। भाजपा विधायक मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुंगेली ,बीजापुर समेत 4 जिलों के तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा सदन में की।

Related News