बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में की शिकायत
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है कि 8 फरवरी को रायगढ़ में न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति के संबंध में भ्रम पैदा करने के लिए आपत्तिजनक और भ्रामक बयान दिया था। भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी हिंसा व नफरत की राजनीति करती है। विशेष रूप से प्रधानमंत्री के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी कर उन्होंने सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने के उद्देश्य से आपराधिक कृत्य किया है। इसे लेकर उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 153 ए, 295, 500 तथा 501 के तहत अपराध दर्ज किया जाए।