छत्तीसगढ़ प्रदेश में 1 मार्च से शुरू होगी शिक्षा का अधिकार अधिनियम से होने वाले एडमिशन की प्रक्रिया, देखें रजिस्ट्रेशन की तिथि

 छत्तीसगढ़ प्रदेश में 1 मार्च से शुरू होगी शिक्षा का अधिकार अधिनियम से होने वाले एडमिशन की प्रक्रिया, देखें रजिस्ट्रेशन की तिथि

छत्तीसगढ़ में 2024-2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसी क्रम में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया मार्च में शुरू हो जाएगी। इसके लिए स्कूलों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है।

इसके लिए 28 फरवरी तक सभी स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। शिक्षा विभाग के अनुसार रायपुर में आरटीई के 800 से ज्यादा स्कूल रजिस्टर्ड हैं। वहीं इनमें करीब साढ़े 5 हजार सीटें हैं। इन सभी स्कूलों में कक्षा नर्सरी और पहली में एडमिशन होंगे।

बच्चों के आवेदन की प्रक्रिया इस बार भी दो चरणों में होगी। पहले चरण के लिए छात्रों का पंजीयन 1 मार्च से 15 अप्रैल तक होगा। इसके बाद नोडल अधिकारी 18 अप्रैल से 17 मई तक दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे।

इसके बाद 20 से 30 मई के बीच लॉटरी निकाली जाएगी। 1 से 30 जून के मध्य चयनित बच्चों को आवंटित स्कूलों में दाखिला देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद दूसरे चरण के दाखिले की प्रक्रिया 15 जून से 30 जून 2024 तक चलेगी। इसके लिए पंजीयन 9 से 15 जुलाई तक किया जाएगा।

लॉटरी व आवंटन 17 जुलाई से शुरू होगा

लॉटरी व आवंटन 17 से 20 जुलाई तक होगा। स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया 22 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी। ऑनलाइन दावा 1 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जा सकता है।

 

Related News