बहुचर्चित राम अवतार जग्गी हत्याकांड में सुनवाई हुई पूरी, बिलासपुर हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
हाईकोर्ट, बिलासपुर में आज बहुचर्चित राम अवतार जग्गी हत्याकांड में सुनवाई हुई। इस दौरान लंबी बहस के बाद सुनवाई पूरी हुई और फैसला सुरक्षित रख लिया गया।
बता दें कि राम अवतार जग्गी के बेटे सतीश जग्गी ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को मामले में बाइज्जत बरी होने के फैसले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई चल रही थी। इस दौरान अमित जोगी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुनवाई पर रोक की मांग की, जिसके बाद मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट पर सुनवाई रुकी हुई थी। सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई के आदेश मिलने के बाद 4 दिन पहले इस मामले में सुनवाई शुरू की गई। लगातार चार दिनों तक मामले में सुनवाई चलती रही। सुनवाई पूरी होने के बाद फ़िलहाल फैसला सुरक्षित रखा गया है।