छत्तीसगढ़ में हीटवेव की आशंका, पीएम नरेन्द्र मोदी ने गर्मी से निपटने को लेकर की जा रही तैयारियों पर हाई लेवल की समीक्षा बैठक की

 छत्तीसगढ़ में हीटवेव की आशंका, पीएम नरेन्द्र मोदी ने गर्मी से निपटने को लेकर की जा रही तैयारियों पर हाई लेवल की समीक्षा बैठक की

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस साल भीषण गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी की है।

इसी के मद्देनजर पीएम नरेन्द्र मोदी एक्शन में आ गए हैं उन्होंने गर्मी से निपटने को लेकर की जा रही तैयारियों पर हाई लेवल की समीक्षा बैठक की है। PMO के अनुसार इस बैठक में जरूरी दवाओं, ORS, आइस पैक और पीने के पानी को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया गया। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पीएम के गृह सचिव, प्रधान सचिव,के साथ साथ मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान लू से निपटने की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाण की है कि अप्रैल से जून के बीच भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। इसी बीच देश में 19 अप्रैल से सात-चरणों में सामान्य चुनाव शुरू हो रहे हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर कर्नाटक, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश राज्यों में हीट वेव की आशंका है। राहत की बात ये है कि इस हीट वेव के बाद मॉनसून सामान्य रहेगा, बारिश अच्छी होगी।

Related News