निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर तैयारियां तेज कर दी है, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, वेब कास्टिंग की भी रहेगी व्यवस्था

 निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर तैयारियां तेज कर दी है, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, वेब कास्टिंग की भी रहेगी व्यवस्था

निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर तैयारियां तेज कर दी है।

बता देें कि इस लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में मतदान कराए जा रहे, जिसमें से चार चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहीं अब निर्वाचन आयोग ने 4 जून को होने वाले काउंटिंग की तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए रायपुर के 7 सीटों की गिनती सेजबाहर काउंटिंग सेंटर में होगी। जिसमें रायपुर लोकसभा के लिए मतों की गिनती दो जिलों में होगी।

वहीं बलौदाबाजार, भाटापारा की गिनती बलौदाबाजार में होगी। निर्वाचन आयोग के अनुसार सभी विधानसभाओं के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सभी विधानसभाओं में 60 कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। लोकसभा चुनाव 2024 की 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंधी तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों को आयोग की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का गंभीरता के साथ पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे साथ ही वेब कास्टिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।

 

Related News