48 घंटे के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

 48 घंटे के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

अगले तीन से चार दिनों में छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश के 10 जिलों को ऑरेंज अलर्ट, जिसमें गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर शामिल है।

वहीं, छह जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी शामिल है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

फिलहाल बारिश के न होने पर रायपुर का तापमान 33.9 डिग्री पहुंच गया है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में, जबकि न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

  • गरियाबंद
  • धमतरी
  • बालोद
  • बस्तर
  • सुकमा
  • कोंडागांव
  • दंतेवाड़ा
  • कांकेर
  • नारायणपुर
  • बीजापुर

इन जिलों में येलो अलर्ट

  • रायपुर
  • बलौदा बाजार
  • महासमुंद
  • दुर्ग
  • राजनांदगांव
  • मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी

Related News